तिरुचिरापल्ली/दक्षिण भारत। दीपावली पर जहां देश-दुनिया में लोग दीए जलाकर खुशियां मना रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर 'छा जाने' की चाहत में स्टंट दिखाए और दूसरों की जान जोखिम डाली। उनकी हरकतों ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में बाइकर्स का एक समूह मोटरसाइकिल चलाते हुए स्टंट करता नजर आया था। यही नहीं, वे लोग इस दौरान पटाखे भी चला रहे थे, जिनकी चिंगारियों से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
स्टंटबाजी का यह वीडियो तिरुचिरापल्ली का था। जब सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचित किया तो तुरंत कार्रवाई हुई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, त्रिची के एसपी डॉ. वरुण कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि सड़क पर स्टंट दिखाने वाले 10 लोगों को विभिन्न आईपीसी धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने खतरनाक स्टंट और पटाखे चलाकर आम लोगों की जान को जोखिम में डाला था।
यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी टिप्पणियां करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह बाइक स्टंट करते हुए पटाखे चलाना कोई मौज-मस्ती नहीं, बल्कि खुद के साथ अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालना है। सड़कें आवागमन के लिए हैं या स्टंट दिखाने के लिए?
बता दें कि किशोरों और युवाओं में इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चित होने की बढ़ती ख्वाहिश के चलते वे ऐसे वीडियो बना रहे हैं, जिनमें काफी जोखिम होता है। इस कोशिश में कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं।