जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास बारूदी सुरंग धमाका, 3 सैनिक घायल

सैनिक मेंढर सेक्टर में फगवारी गली इलाके में गश्त लगा रहे थे

घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया गया

मेंढर/जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग धमाके में तीन सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सैनिक मेंढर सेक्टर में फगवारी गली इलाके में गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान बारूदी सुरंग में धमाका हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया गया, जहां घायलों में से दो सैनिकों को विशेष इलाज के लिए राजौरी के एक सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोकने के लिए एलओसी के पास के क्षेत्र बारूदी सुरंगों से भरे हुए हैं। कभी-कभी बारिश से बारूदी सुरंगें अपनी जगह से हट जाती हैं, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं।

About The Author: News Desk