Dakshin Bharat Rashtramat

बोम्मई के हृदय की सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

बोम्मई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

बोम्मई के हृदय की सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली
चिकित्सकों ने कहा है कि उनकी सेहत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु स्थित एक निजी अस्पताल में हाल ही में हृदय रोग से संबंधित कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) सर्जरी कराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे और जनता की सेवा में जुट जाएंगे।

बोम्मई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बोम्मई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'शुभ अष्टमी दिवस, यह मेरा सबसे भाग्यशाली दिन है। मुझे फोन करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए मैं, प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा तथा जनता की सेवा में जुट जाऊंगा।'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बोम्मई (63) का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि उनकी सेहत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि वह कुछ ही हफ्तों में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture