Dakshin Bharat Rashtramat

पटाखों की दुकान में आग के सिलसिले में जांच रिपोर्ट के बारे में सिद्दरामैया ने दिया यह बयान

इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर तमिलनाडु के थे

पटाखों की दुकान में आग के सिलसिले में जांच रिपोर्ट के बारे में सिद्दरामैया ने दिया यह बयान
कर्नाटक सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि घोषित की है

मैसूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को कहा कि बेंगलूरु शहरी जिले के सीमावर्ती अतिबेले शहर में पटाखे की एक दुकान में आग की घटना के सिलसिले में जांच निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दुकान-सह-गोदाम में शनिवार को आग लगने से 12 लोगों की मौके पर जलकर मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य झुलसे लोगों ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह पता करने के बाद कि पटाखे के इस गोदाम में ऐहतियाती एवं सुरक्षा उपाय किए गए हैं कि नहीं, कार्रवाई की जाएगी।’

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में गोदाम के मालिक एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उसका (पुलिस का) कहना है कि गोदाम के मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर तमिलनाडु के थे।

कर्नाटक सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि घोषित की है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture