Dakshin Bharat Rashtramat

पेशे से इंजीनियर संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी दिल्ली से गिरफ्तार

चार से पांच लोगों से भी पूछताछ की जा रही है

पेशे से इंजीनियर संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी दिल्ली से गिरफ्तार
पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने एनआईए के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक शाहनवाज़ को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर आईएसआईएस मॉड्यूल से संबंध रखने का आरोप है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाहनवाज़ पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपए का इनाम था।

एक अधिकारी ने कहा कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार रात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक इलाके से गिरफ्तार किया और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। 

मॉड्यूल से जुड़े और मामले में हिरासत में लिए गए चार से पांच लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज के पास कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आईईडी निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture