Dakshin Bharat Rashtramat

बढ़ गई तारीख, अब इस दिन तक बदले जा सकेंगे 2,000 रु. के नोट

आरबीआई ने नोट वापस लेने के अभियान के आखिरी दिन एक बयान जारी किया

बढ़ गई तारीख, अब इस दिन तक बदले जा सकेंगे 2,000 रु. के नोट
जनता ने 19 मई से अब तक 2,000 रुपए के 3.42 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस कर दिए हैं

मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को चलन से 2,000 रुपए के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को एक सप्ताह और यानी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया।

आरबीआई ने नोट वापस लेने के अभियान के आखिरी दिन एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से अब तक 2,000 रुपए के 3.42 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस कर दिए हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा, ये नोट 29 सितंबर तक बैंक शाखाओं में या तो जमा किए गए या बदले गए, और इस साल 19 मई तक प्रचलन में मौजूद बकाया मुद्रा का 96 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं। 

About The Author: News Desk

News Desk Picture