Dakshin Bharat Rashtramat

सतर्क रहें: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चल रहा लूट का खेल, साइबर ठगों ने 47 लाख रु. ठगे

किसी ने संदेश भेजकर पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की

सतर्क रहें: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चल रहा लूट का खेल, साइबर ठगों ने 47 लाख रु. ठगे
शुरुआती दौर में ठगों ने कुछ फायदा दिया

नोएडा/भाषा। नोएडा में पार्ट टाइम जॉब (अंशकालिक नौकरी) का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने एक युवक से कथित रूप से 47 लाख 23 हजार 719 रुपए ठग लिए।

नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 76 के नीरज बवेजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार जून, 2023 को उन्हें किसी ने संदेश भेजकर पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ठगों ने बवेजा को कुछ फायदा दिया, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा फायदा कमाने का लालच देकर उन्हें एक वेबसाइट से जोड़ा। यादव के अनुसार, आरोपियों ने बवेजा से 47 लाख 23 हजार 719 रुपए अपने विभिन्न खातों में डलवा लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture