Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक सरकार ने ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की

1.1 करोड़ महिलाओं को 2,000 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी

कर्नाटक सरकार ने ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की
‘गृह लक्ष्मी’ योजना कांग्रेस की चुनाव से पहले दी गई पांच गारंटियों में से एक है

मैसूरु/भाषा। कर्नाटक में एक और प्रमुख चुनावी वादा पूरा करते हुए कांग्रेस सरकार ने बुधवार को ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की, जिसके तहत करीब 1.1 करोड़ महिलाओं को 2,000 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार महाराजा कॉलेज मैदान में हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।

धूमधाम के साथ शुरू की गई ‘गृह लक्ष्मी’ योजना कांग्रेस की चुनाव से पहले दी गई पांच गारंटियों में से एक है।

कांग्रेस ने मई में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया था।

इससे पहले, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा था कि उनकी सरकार ने पांच में तीन गारंटी (चुनाव पूर्व वादे)- ‘शक्ति’, ‘गृह ज्योति’ और ‘अन्न भाग्य’ पहले ही लागू कर दी हैं तथा चौथी गारंटी ‘गृह लक्ष्मी’ है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के लिए 17,500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।

सरकार की पांचवीं गारंटी ‘युवा निधि’ के तहत स्नातक कर चुके और डिप्लोमा धारक ऐसे बेरोजगार युवाओं को हर महीने क्रमश: 3,000 रुपए और 1,500 रुपए देने का प्रावधान है, जिन्हें 2022-23 अकादमिक वर्ष में परीक्षा पास करने के छह महीने बाद भी नौकरी नहीं मिल सकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना दिसंबर में शुरू की जाएगी।

About The Author: News Desk