Dakshin Bharat Rashtramat

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के पहले दिन की इतनी कमाई!

इस फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी हैं

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के पहले दिन की इतनी कमाई!
फिल्म का निर्माण एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है

मुंबई/भाषा। आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित ‘ड्रीम गर्ल 2’ खुराना की 2019 की इसी शीर्षक वाली हिट फिल्म की अगली कड़ी है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में हैं।

फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह फिल्म आयुष्मान खुराना की रिलीज के 'पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म' बन गई है। इससे पहले साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, कमाई के मामले में फिल्मी करियर की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ करना आश्चर्यजनक लगता है। 'ड्रीम गर्ल' एक फ्रेंचाइजी है, जिसने मुझे बहुत प्यार दिया और मैं 'ड्रीम गर्ल 2' को बॉक्स ऑफिस पर मिली शुरुआत से वास्तव में खुश हूं।

उन्होंने कहा, लोगों को सिनेमाघरों में लाना और उन्हें एक अच्छा समय बिताने का अनुभव कराना अच्छा लगता है। 'ड्रीम गर्ल 2' एक ऐसी फिल्म है जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करती है। इस फिल्म को देखकर लोग दिल खोलकर हंसेंगे। मुझे यह जानकर अच्छा कि फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है और यह लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है।

इस फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी हैं। फिल्म का निर्माण एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture