Dakshin Bharat Rashtramat

पाक में मजदूरों को लेकर जा रहे वाहन को बम धमाके से उड़ाया, 13 की मौत, दो घायल

उत्तरी वजीरिस्तान जिला पुलिस अधिकारी नाइक मुहम्मद ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की

पाक में मजदूरों को लेकर जा रहे वाहन को बम धमाके से उड़ाया, 13 की मौत, दो घायल
यह घटना पाक-अफगानिस्तान सीमा के पास शवाल में हुई

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के शवाल इलाके में शनिवार रात को धमाकों में 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

उत्तरी वजीरिस्तान जिला पुलिस अधिकारी नाइक मुहम्मद ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि यह घटना पाक-अफगानिस्तान सीमा के पास शवाल में हुई। उन्होंने बताया कि जिस वैन में मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह धमाके के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई।

इंस्पेक्टर अबरार ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई, जब एक दर्जन से अधिक मजदूर एक वाहन में उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल इलाके से दक्षिण वजीरिस्तान जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मजदूरों को लेकर जा रहा निजी वाहन गुल मीर कोर इलाके में बारूदी सुरंग से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों और शवों को अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय नेता यार गुल के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे बम लगाया था। इलाके के बुजुर्गों ने बताया कि जैसे ही वाहन वहां से गुजरा, बम धमाका हो गया।

मजदूरों में महसूद जनजाति के 11 लोग जिले के स्पिन कमर इलाके के हैं, जबकि अन्य दो दक्षिण वजीरिस्तान के निचले अहमदजई वजीर इलाके के हैं। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए इलाके में सभी मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

पिछले महीने, खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने कहा था कि 18 जून, 2022 और 18 जून, 2023 के बीच प्रांत में 15 आत्मघाती बम धमाकों सहित 665 आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज द्वारा जुलाई में जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वर्ष की पहली छमाही में आतंकवादी और आत्मघाती हमलों में लगातार और चिंताजनक वृद्धि देखी गई, जिसमें देशभर में 389 लोगों की जान चली गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture