Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री पर लगे रिश्वत के आरोप की सीआईडी जांच का आदेश दिया

कृषि मंत्री एन चालुवरास्वामी पर छह लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री पर लगे रिश्वत के आरोप की सीआईडी जांच का आदेश दिया
राज्यपाल ने शिकायत पर गौर करने और उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्य सचिव वंदिता शर्मा को पत्र भेजा

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को निर्देश दिया है कि वह मांड्या जिले के कृषि सहायक निदेशकों की ओर से राज्यपाल थावरचंद गहलोत को भेजे गए कथित शिकायत पत्र की जांच करे, जिसमें कृषि मंत्री एन चालुवरास्वामी पर छह लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है।

कथित तौर पर सात सहायक कृषि निदेशकों ने हाल में गहलोत को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मंत्री संयुक्त कृषि निदेशक के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं।

उन्होंने धमकी भी दी कि अगर रिश्वत मांगने की ऐसी 'परंपरा' पर नियंत्रण नहीं किया गया तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे।

राज्यपाल ने शिकायत पर गौर करने और उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्य सचिव वंदिता शर्मा को पत्र भेजा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, कृषि अधिकारियों द्वारा कृषि मंत्री के खिलाफ लिखे गए कथित पत्र के संबंध में सीआईडी (अपराध जांच विभाग) से जांच कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से चर्चा के बाद मामले को सीआईडी को सौंपने का फैसला किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture