कर्नाटक वॉशरूम वीडियो मामला: पीड़ित छात्रा बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश हुई
तीनों आरोपी जांच के दौरान हिरासत से बचने के लिए अदालत से अग्रिम जमानत ले चुकी हैं
अदालत ने सावधानीपूर्वक पीड़िता का बयान दर्ज किया
मंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के उडुपी पैरामेडिकल कॉलेज में ‘वॉशरूम वीडियो’ मामले को लेकर पीड़ित छात्रा अपना बयान दर्ज करवाने के लिए उडुपी जिला अदालत में पेश हुई। पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
शहर के एक पैरामेडिकल कॉलेज के वाशरूम में तीन छात्राओं द्वारा मोबाइल फोन से कथित रूप से साथी छात्रा की फिल्म बनाए जाने की घटना के बाद राज्यभर में विवाद खड़ा हो गया था। घटना 18 जुलाई की है।इस घटना के सामने आने के बाद राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मामले की गहन जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
सूत्रों ने बताया कि अपना बयान दर्ज करवाते समय पीड़ित छात्रा ने मामले से जुड़ा हर ब्यौरा दर्ज कराया तथा अदालत ने सावधानीपूर्वक पीड़िता का बयान दर्ज किया।
इस मामले के सामने आने के बाद पीड़ित छात्रा ने पहले तीनों आरोपियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत करने से इन्कार किया था, लेकिन पुलिस ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और जांच जारी है।
तीनों आरोपी जांच के दौरान हिरासत से बचने के लिए अदालत से अग्रिम जमानत ले चुकी हैं।