Dakshin Bharat Rashtramat

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

अंतिम संस्कार मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में किया जाएगा

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
मदनदास देवी ने सुबह करीब पांच बजे राष्ट्रोत्थान अस्पताल में अंतिम सांस ली

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का सोमवार सुबह बेंगलूरु में निधन हो गया। वे 81 साल के थे। इस संबंध में आरएसएस ने एक बयान जारी कर बताया कि मदनदास देवी ने यहां सुबह करीब पांच बजे राष्ट्रोत्थान अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उसने ट्वीट किया, 'उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज (सोमवार) दोपहर 1.30 बजे से 4 बजे तक संघ के प्रांत कार्यालय 'केशव कृपा' (बेंगलूरु) में रखा जाएगा।' एक और ट्वीट में कहा, मदनदासजी के जाने से हम सबने अपना ज्येष्ठ सहयोगी खो दिया।'

बताया गया कि अंतिम संस्कार मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मदनदास देवी का जन्म 9 जुलाई, 1942 को हुआ था। वे मूलत: सोलापुर जिले के करमाला गांव से थे। उन्होंने पुणे के बीएमसी कॉलेज में साल 1959 में दाखिला लिया था। उन्होंने एलएलबी भी की थी। 

मदनदास देवी ने साल 1964 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य शुरू किया था। उन्होंने साल 1992 से संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख का और साल 1993 में संघ के सह सरकार्यवाह का दायित्व भी निभाया था। 

मदनदास देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'मदनदास देवी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिजन को संबल प्रदान करे।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture