Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान: कराची में 150 साल से ज्यादा पुराने हिंदू मंदिर को ढहाया गया

मारी माता मंदिर मुखा चोइथराम रोड पर सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के बिल्कुल पास स्थित है

पाकिस्तान: कराची में 150 साल से ज्यादा पुराने हिंदू मंदिर को ढहाया गया
इसके प्रांगण में दबे पुराने खजाने की कहानियां भी सुनी जाती हैं

कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां कराची में हिंदू समुदाय शनिवार सुबह उठा तो देखा कि सोल्जर बाजार स्थित पुराना मारी माता मंदिर जमींदोज कर दिया गया है।

क्षेत्र के निवासियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब शुक्रवार देर रात यहां बिजली नहीं थी। तभी खुदाई करने वाले लोग आए। उन्होंने एक बुलडोजर भी बुलाया। उसके बाद बाहरी दीवारों और मंदिर के मुख्य द्वार को बरकरार रखते हुए, उन्होंने अंदर की पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया।

निवासियों ने यह भी बताया है कि उन्होंने मशीनों को चलाने वाले लोगों को 'कवर' प्रदान करने के लिए वहां पुलिस मोबाइल टीम देखी थी।

उन्होंने बताया कि मारी माता मंदिर मुखा चोइथराम रोड पर सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के बिल्कुल पास स्थित है। यह एक बहुत पुराना मंदिर है। उसके पास के एक और बहुत पुराने मंदिर, श्रीपंच मुखी हनुमान मंदिर हैं। 

ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण 150 साल पहले हुआ था। इसके प्रांगण में दबे पुराने खजाने की कहानियां भी सुनी जाती हैं। यह लगभग 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है और पिछले कुछ समय से इस पर जमीन हड़पने वालों की नजर थी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture