Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक बजट: महिलाओं को आसान ऋण, 100 वनोपज इकाइयां ... ये घोषणाएं ला सकती हैं बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने इस संबंध में ये घोषणाएं की हैं ...

कर्नाटक बजट: महिलाओं को आसान ऋण, 100 वनोपज इकाइयां ... ये घोषणाएं ला सकती हैं बड़ा बदलाव
कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने से लेकर कोचिंग तक का प्रावधान किया गया है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक बजट 2023-24 में महिलाओं और अन्य ​वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने से लेकर कोचिंग तक का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने इस संबंध में ये घोषणाएं की हैं ...

महिला एवं बाल कल्याण

- कर्नाटक राज्य वित्त निगम सेवा क्षेत्र में महिला उद्यमियों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 करोड़ रुपए तक का ऋण देगा।

- एसिड अटैक पीड़िताओं को 5 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण सुविधा दी जाएगी।

- बौद्धिक दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए 2 करोड़ रुपए की लागत से 7 जिलों में 10 आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे।

- 4,000 विशेष सक्षम व्यक्तियों को मोटर चालित दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जरूरतमंद वर्ग का कल्याण

- शीर्ष 250 विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 36 करोड़ रुपए।

- उच्च गुणवत्ता वाले खेल बुनियादी ढांचे और उपकरण प्रदान करने के लिए 10 एससी और एसटी मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालयों को 20 करोड़ रुपए।

- एक लाख अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवाओं के लिए कौशल विकास और प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण।

- वनोपजों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के लिए आदिवासी क्षेत्रों में 100 वनोपज इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

- प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय पीयू कॉलेजों के विद्यार्थियों को एनईईटी, जेईई, सीईटी कोचिंग के लिए 8 करोड़ रुपए।

About The Author: News Desk

News Desk Picture