Dakshin Bharat Rashtramat

राजस्थान: सीकर जिले में बैंक से दिनदहाड़े 24 लाख रुपए की लूट

बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

राजस्थान: सीकर जिले में बैंक से दिनदहाड़े 24 लाख रुपए की लूट
आरोपी बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया

सीकर/भाषा। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बैंक की शाखा से एक हथियारबंद नकाबपोश दिनदहाड़े 24 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के हरसावा गांव स्थित यस बैंक की शाखा में हुई जहां हथियारबंद नकाबपोश बैंक में घुसा और पैसे नहीं देने पर बैंककर्मियों को बम से उड़ा देने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि बैंक के एक कर्मचारी ने उसे 1.25 लाख रुपए दिए, लेकिन बदमाश ने और पैसे की मांग की। उन्होंने कहा कि बदमाश कैशियर रूम के अंदर गया और 24 लाख रुपए बैग में भर लिए। उन्होंने कहा कि आरोपी बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया।

थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया, सुबह साढे़ 11 बजे बैंक की शाखा में एक बदमाश घुसा। उस दौरान वहां कोई ग्राहक नहीं था। बदमाश ने बैंक कर्मचारियों को अपने पास मौजूद बम से उड़ा देने की धमकी दी। वह 24 लाख रुपए की नकदी लेकर भाग गया। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture