मुंबई/दक्षिण भारत। भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने महाराष्ट्र में 30 वंचित बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए इंदौरवाला मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (आईएमईएमआईआरसी) के साथ साझेदारी की है। बीपीसीएल ने यह कदम कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत उठाया है।
कॉक्लियर इम्प्लांटेशन उन लोगों की सुनने की क्षमता को बढ़ाती है, जो कानों में अंदरूनी खराबी के कारण सुनने में अक्षम हो जाते हैं और बाहरी श्रवण यंत्रों के माध्यम से भी नहीं सुन पाते। आईएमईएमआईआरसी ने इस स्थिति को बदलने की दिशा में कदम उठाया है और आर्थिक रूप से वंचित, जन्म से बधिर बच्चों में इस विकार को दूर करने का प्रयास किया है।
यह पहल बीपीसीएल के स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्त्वपूर्ण क्षेत्र के तहत की गई है। सर्जरी नासिक और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों के अस्पतालों में की जाती है।
इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने लाभार्थियों के साथ बातचीत की, अपने अनुभव साझा किए और उन बच्चों को प्रेरणा दी, जिनकी कॉक्लियर इम्प्लांटेशन सर्जरी हो चुकी है।