Dakshin Bharat Rashtramat

आरबीआई का खुलासा: अब तक 2,000 रुपए के इतने नोट बैंकों में वापस आए

केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को अचानक से 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने का निर्णय किया था

आरबीआई का खुलासा: अब तक 2,000 रुपए के इतने नोट बैंकों में वापस आए
बैंक जाकर 30 सितंबर तक 2,000 रुपए के नोट अपने खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा गया है

मुंबई/भाषा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट वापस लेने के निर्णय के बाद से 76 प्रतिशत नोट यानी 2.72 लाख करोड़ रुपए के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। इनमें से ज्यादातर नोट लोगों ने अपने बैंक खाते में जमा कराए हैं।

केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को अचानक से 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने का निर्णय किया था। लोगों से बैंक जाकर 30 सितंबर तक 2,000 रुपए के नोट अपने खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा गया है।

रिजर्व बैंक के अनुसार, मूल्य के हिसाब से मार्च, 2023 में कुल 3.62 लाख करोड़ रुपए के नोट 2,000 रुपए के थे। यह 19 मई, 2023 को कारोबारी समय खत्म होने के बाद घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपए रह गया था।

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई को 2,000 रुपए के नोट चलन से हटाने के निर्णय के बाद से 30 जून, 2023 तक 76 प्रतिशत यानी 2.72 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस आ गए हैं।’

बयान के अनुसार, ‘इसके परिणामस्वरूप 30 जून को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद चलन में 84 हजार करोड़ रुपए के 2,000 के नोट रह गये थे।’

विभिन्न बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2,000 रुपए के जो नोट वापस आए हैं, उसमें से करीब 87 प्रतिशत लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा किए हैं, जबकि 13 प्रतिशत अन्य मूल्य के नोट से बदले गए हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture