कर्नाटक: 'दोस्त' का गला काटकर खून पीने का आरोपी गिरफ्तार

रोंगटे खड़े करने वाली घटना का वीडियो हो रहा वायरल

विशेषज्ञों के अनुसार, इन्सानों के बीच ऐसा व्यवहार अत्यंत दुर्लभ है

कोलार/दक्षिण भारत। कर्नाटक पुलिस ने एक शख्स को अपने 'दोस्त' का गला काटने और उसका खून पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रोंगटे खड़े करने वाली उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

जानकारी के अनुसार, घटना 19 जून की है। आरोपी की पहचान चिंतामणि निवासी विजय के रूप में की गई है। पुलिस ने इस भयानक कृत्य को फिल्माने के आरोप में उसके सहयोगी जॉन बाबू को भी गिरफ्तार किया है।

पीड़ित चेलूरु तालुक के मदेमपल्ली का निवासी मारेश है। विजय और मारेश कपड़ा और चूड़ी बेचने का कारोबार करते थे। वे चिंतामणि शहर के गांधीनगर इलाके में किराए के मकान में रहते हैं।

साजिश रचकर बुलाया

विजय को मारेश पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध और मोबाइल फोन पर चैटिंग करने का शक था। इसके बाद उसने जॉन बाबू के साथ मिलकर साजिश रची और मारेश को 19 जून को अकेले सिद्दपुरा क्रॉस के पास बुला लिया।

तय जगह पर पहुंचने के बाद विजय ने मारेश से कथित संबंध के बारे में पूछताछ की। फिर चाकू से हमला बोल दिया। ​उसने उसका खून पीकर धमकी दी कि उसकी पत्नी से दूर रहे।

हिंसक व क्रूर रवैए पर सवाल

इस घटना को जॉन बाबू अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तेजी से वायरल हुआ। इससे आरोपी के हिंसक व क्रूर रवैए को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। पुलिस ने इस वीडियो की जांच कर आरोपी और पीड़ित का पता लगाया।

बताया गया कि मारेश खतरे से बाहर है और एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

आंखों पर भरोसा नहीं हुआ!

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने टिप्पणी की कि वीडियो देखकर उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था कि वे कोई क्राइम थ्रिलर देख रहे हैं। कोई व्यक्ति इतना क्रूर कैसे हो सकता है! 

जानकारी के अनुसार, विजय ने जो चाकू इस्तेमाल किया, वह छोटा था। संभवत: इसीलिए मारेश बच गया।

विजय और उसका परिवार मूलत: आंध्र प्रदेश से हैं। वे करीब 30 साल पहले चिंतामणि आए थे। यह परिवार एक गांव से दूसरे गांव जाकर चीजें बेचता है। मारेश के पास वाहन है और वह किराए पर चलाता है। विजय भी उसका वाहन किराए पर लेता था।

पहले दी थी धमकी

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, मारेश और विजय की पत्नी के बीच कथित तौर पर फोन के जरिए लंबी बातचीत होती थी। इस पर विजय ने आपत्ति जताई और मारेश को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

19 जून को विजय ने अपने चचेरे भाई जॉन बाबू, जो बीकॉम का छात्र है, से संपर्क किया। दोनों ने साजिश के तहत सिद्देपल्ली क्रॉस से पास के खेत तक किराए पर वाहन के लिए मारेश को बुलाया। जब मारेश वाहन लेकर पहुंचा तो विजय और बाबू उसे टमाटर दिखाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गए। 

उसके बाद विजय ने मारेश पर चाकू से हमला कर उसका गला काटा और खून पी लिया। फिर दोनों आरोपी वहां से चले गए। मारेश किसी तरह चिकित्सा सहायता पाने में कामयाब रहा। हालांकि वह पुलिस को शिकायत दर्ज कराना टालता रहा, लेकिन इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों के अनुसार, इन्सानों के बीच ऐसा व्यवहार अत्यंत दुर्लभ है। उन्होंने पहले ऐसी घटनाएं नहीं देखीं। उनके मुताबिक, जब किसी व्यक्ति में बदला लेने की भावना अत्यधिक बलवती होती है, उस स्थिति में वह ऐसा करता है, जो अकल्पनीय है।

About The Author: News Desk