Dakshin Bharat Rashtramat

श्रीश्री के साथ ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज ने मुलाकात की

श्रीश्री रविशंकर महाराज ने जगद्गुरु का स्वागत किया

श्रीश्री के साथ ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज ने मुलाकात की
आश्रम के सचिव विशालभाई के साथ आश्रम परिसर का परिभ्रमण किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के कनकपुरा रोड स्थित श्रीश्री रविशंकर महाराज के आश्रम में श्रीश्री के साथ जगद्गुरु सतपंथाचार्य ज्ञानेश्वर देवाचार्यजी महाराज ने आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर श्रीश्री रविशंकर महाराज ने जगद्गुरु का स्वागत किया और हिंदू धर्म जागरण, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की। 

इस चर्चा में सतपंथ समाज तीर्थधाम प्रेरणापीठ के ट्रस्टी देवजीभाई, सोमजीभाई, प्रवीण भाई, हरिभाई एवं समाज के अग्रणी गंगारामबापा, रामजीबापा, सेवक नटूभाई, बाबूभाई, जीतूभाई, किशोरभाई और भरतभाई मौजूद थे। 

इस मुलाकात में हिंदू धर्म की रक्षा एवं गौमाता, प्राकृतिक खेती जैसे अन्य विषयों पर समाज को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा हुई। आश्रम के सचिव विशालभाई के साथ आश्रम परिसर का परिभ्रमण किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture