कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की पत्नी अस्पताल में भर्ती

पार्वती सिद्दरामैया को मंगलवार रात भर्ती कराया गया

सिद्दरामैया की पत्नी पार्वती को बुखार था और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की पत्नी पार्वती सिद्दरामैया को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

जिस निजी अस्पताल में पार्वती सिद्दरामैया को भर्ती कराया गया है, उसने बुधवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

मणिपाल हॉस्पिटल्स के मुताबिक, पार्वती सिद्दरामैया को मंगलवार रात भर्ती कराया गया।

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि 75 वर्षीय सिद्दरामैया की पत्नी पार्वती को बुखार था और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

अस्पताल के बुलेटिन में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती सिद्दरामैया को कल रात यहां भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। वर्तमान में वे एमआईसीयू में हैं और आज उन्हें वार्ड में ले जाया जाएगा।’

पार्वती सिद्दरामैया की बीमारी के बारे में जानकारी दिए बगैर अस्पताल ने कहा कि मुख्यमंत्री के परिवार ने अस्पताल से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया है।

About The Author: News Desk