Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: डीके शिवकुमार

ऐसी खबरें है कि सिद्दरामैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है

कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: डीके शिवकुमार
शिवकुमार ने इससे इन्कार नहीं किया कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के सभी मंत्रियों को आगामी 21 जून को दिल्ली बुलाया है।

उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक सरकार के मंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रियों से भी मुलाकात कर प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं।

शिवकुमार ने इससे इन्कार नहीं किया कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

ऐसी खबरें है कि सिद्दरामैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।

यह पूछे जाने पर कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सिद्दरामैया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे तो शिवकुमार ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा, ‘हम सभी संघीय ढांचे में हैं। हम सबको मिलकर काम करना है।’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, ‘21 जून को हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने हम सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है, क्योंकि हममें से कुछ ने राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात नहीं की है।’

About The Author: News Desk

News Desk Picture