Dakshin Bharat Rashtramat

शिवसेना और भाजपा आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी या अलग-अलग? शिंदे ने किया स्पष्ट

शिंदे और फडणवीस रविवार शाम दिल्ली गए थे और उन्होंने शाह से मुलाकात की थी

शिवसेना और भाजपा आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी या अलग-अलग? शिंदे ने किया स्पष्ट
शिंदे ने कहा कि शाह से मुलाकात के दौरान कृषि और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर निकाय सहित आगामी सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

शिंदे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार रात को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री ने मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शिवसेना और भाजपा भविष्य के सभी चुनाव (लोकसभा, विधानसभा तथा नगर निकाय) साथ मिलकर लड़ेंगें।’

शिंदे और फडणवीस रविवार शाम दिल्ली गए थे और उन्होंने शाह से मुलाकात की थी।

शिंदे ने कहा कि शाह से मुलाकात के दौरान कृषि और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमेशा मार्गदर्शन मिला है। हमने सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए शाह से मुलाकात की।’

About The Author: News Desk

News Desk Picture