Dakshin Bharat Rashtramat

पाक: इमरान का 8 दिन का रिमांड मंजूर, गुस्साई भीड़ अब तक कई इमारतों-वाहनों को फूंक चुकी

गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को पुलिस लाइंस इस्लामाबाद रेस्ट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया

पाक: इमरान का 8 दिन का रिमांड मंजूर, गुस्साई भीड़ अब तक कई इमारतों-वाहनों को फूंक चुकी
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहे

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में जवाबदेही अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आठ दिन का जिस्मानी रिमांड मंजूर कर लिया है। रिमांड मंजूर होने के बाद इस मामले में आगामी जांच के लिए इमरान खान अब आठ दिनों तक एनएबी रावलपिंडी की हिरासत में रहेंगे।

बुधवार शाम को एनएबी कोर्ट के जज मुहम्मद बशीर ने सुरक्षित रखा फैसला सुनाते हुए इमरान खान के लिए आठ दिन का रिमांड मंजूर किया।

इमरान खान के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि अल-कादिर ट्रस्ट के तहत एक विश्वविद्यालय बनाया गया है, जहां छात्र पढ़ रहे हैं, इसलिए खान के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं बनता है।

गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को पुलिस लाइंस इस्लामाबाद रेस्ट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया। बुधवार को उनके खिलाफ मुकदमों की सुनवाई भी वहीं हुई।

वहीं, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन भी देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहे। लाहौर, पेशावर और कराची सहित विभिन्न शहरों में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने पुष्टि की है कि अभी तक अस्पताल में तीन शव लाए जा चुके हैं। उनके मुताबिक, 27 लोगों को घायल हालत में अस्पताल में रेफर किया गया है।

उधर, इमरान खान की गिरफ्तारी को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। इमरान के वकील ख्वाजा हारिस ने न्यायालय में याचिका दायर कर गिरफ्तारी को कानूनी घोषित करने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तान में पंजाब पुलिस ने दंगा करने के आरोप में पूरे राज्य से 900 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोटों के अनुसार, गुस्साई भीड़ ने 25 पुलिस वाहनों और 14 सरकारी इमारतों में आग लगा दी है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture