Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: अमित शाह देवनहल्ली में करेंगे रोड शो, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य का उनका पहला दौरा है

कर्नाटक: अमित शाह देवनहल्ली में करेंगे रोड शो, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा
भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह शाम को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे

बेंगलूरु/भाषा। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे और उनका बेंगलूरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है।

वे राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य का उनका पहला दौरा है।

उनके कार्यक्रमों के अनुसार, शाह शुक्रवार दोपहर को बेंगलूरु ग्रामीण जिले में देवनहल्ली शहर में रोड शो करेंगे।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह शाम को यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

दिल्ली लौटने से पहले शनिवार को उनका एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

देवनहल्ली में शाह भाजपा केपी मुनिशमप्पा के लिए प्रचार करेंगे, जो जद (एस) के मौजूदा विधायक एलएन नारायणस्वामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सात बार के सांसद कांग्रेस उम्मीदवार केएच मुनियप्पा के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मुनियप्पा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से नारायणस्वामी (86,966 वोट) और कांग्रेस के वेंकटस्वामी (69,956) के बीच था। भाजपा उम्मीदवार के नागेश 9,820 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

राज्य में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture