Dakshin Bharat Rashtramat

‘सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं, उगाही का भी मामला’ - ‘आप’ पर भाजपा का हमला

शहजाद पूनावाला ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

‘सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं, उगाही का भी मामला’ - ‘आप’ पर भाजपा का हमला
शहजाद पूनावाला ने कहा- शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से अदालत ने मना क्यों किया?

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अदालत ने कहा कि जो सबूत प्रस्तुत किए गए हैं, उसकी समीक्षा करते हुए यह कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं, बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के कर्ता-धर्ता हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से अदालत ने मना क्यों किया? मनीष सिसोदिया और कंपनी को 100 करोड़ रुपए की घूस मिली है और यह अदालत के माध्यम से सत्यापित हो चुका है। 

शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले से ही यह तय था कि सरकार की हर इकाई, मंत्रियों का समूह और कैबिनेट क्या निर्णय लेने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि पहले ही सरकार के सर्वाेच्च व्यक्ति से चर्चा करके इस पूरे स्कैम को सक्रिय किया गया। क्योंकि मंत्रियों का समूह और कैबिनेट जो फैसला लेंगे, वह मुख्यमंत्री की मान्यता के बिना हो ही नहीं सकता है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि शराब ठेकेदारों का कमीशन 2 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया गया। उसमें से 6 प्रतिशत किक बैक करके वापस आना था तो यह सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला नहीं, उगाही का भी मामला है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि अदालत ने कहा कि अगर इस व्यक्ति (मनीष सिसोदिया) को छोड़ दिया गया तो यह स्वयं या इसका कोई साथी... प्राइम गवाह को डराएगा-धमकाएगा, इसलिए इसकी बेल को खारिज किया जा रहा है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture