Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली

बोम्मई निजी कार से घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे

कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
उनकी कार को होसाहुद्या चौकी पर रोक कर तलाशी ली गई

बेंगलूरु/भाषा। चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोककर उसकी जांच की। मुख्यमंत्री बोम्मई उस समय चिक्कबल्लापुर जिले के एक मंदिर जा रहे थे।

राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी आदर्श आचार संहिता लागू है। अधिकारियों द्वारा वाहन की जांच करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, बोम्मई निजी कार से घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे और उन्होंने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के दिन ही अपनी सरकारी कार लौटा दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी कार को होसाहुद्या चौकी पर रोक कर तलाशी ली गई।

सूत्रों ने कहा कि गाड़ी में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली और अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture