Dakshin Bharat Rashtramat

डीके शिवकुमार और सिद्दरामैया, दोनों मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे: शाह

अमित शाह ने कर्नाटक के बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' को संबोधित किया

डीके शिवकुमार और सिद्दरामैया, दोनों मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे: शाह
शाह ने कहा कि जद (एस) को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है

बल्लारी/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कर्नाटक के बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) वंशवादी पार्टियां हैं। ऐसी पार्टियां लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकतीं।

शाह ने कहा कि जद (एस) को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्दरामैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है। लोकतंत्र में परिवारवादी पार्टियां कभी जनता और गरीब का कल्याण नहीं कर सकतीं।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, जब कांग्रेस का शासन था तो पीएफआई के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्दरामैया, दोनों लड़ रहे हैं। इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा। कर्नाटक का कल्याण करना है तो भाजपा की सरकार ही बनानी होगी, तभी राज्य का विकास होगा।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर दावा किया कि इससे रक्तपात हो सकता है। हालांकि किसी ने पत्थर मारने की हिम्मत नहीं की।

About The Author: News Desk

News Desk Picture