Dakshin Bharat Rashtramat

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के इस शहर में जमीन के नीचे से सुनी गई रहस्यमयी आवाज!

ये आवाजें विवेकानंद चौक के पास बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे और पौने 11 बजे के बीच सुनी गईं

इससे निवासी दहशत में आ गए और भूकंप की अफवाह फैलने लगी

लातूर/भाषा। महाराष्ट्र के लातूर शहर में जमीन के अंदर से रहस्यमयी आवाज सुनी गई, लेकिन किसी भूकंपीय गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये आवाजें विवेकानंद चौक के पास बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे और पौने 11 बजे के बीच सुनी गईं जिससे निवासी दहशत में आ गए और भूकंप की अफवाह फैलने लगी।

एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लातूर शहर के साथ जिले में औराद शहाजनी और अशिव में भूकंप मापी केंद्रों से सूचना ली लेकिन ‘किसी तरह की भूकंपीय गतिविधि की कोई सूचना नहीं’ मिली।

वर्ष 1993 में जिले में किल्लारी गांव और आसपास के इलाकों में भीषण भूकंप आया था, जिसमें करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी।

आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब उस्मानी ने बुधवार को कहा कि समय-समय पर मराठवाड़ा क्षेत्र में कुछ आवाजें सुनी गई हैं।

सितंबर, 2022 में तीन बार लातूर जिले के हसोरी, किल्लारी और आसपास के इलाकों में इस तरह की आवाजें सुनी गई थीं।

अधिकारी ने कहा कि इस साल फरवरी में जिले की निलंगा तहसील के नितूर-दंगेवाड़ी क्षेत्र में चार बार ऐसी आवाजें सुनी गईं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture