Dakshin Bharat Rashtramat

खुद पर हुए हमलावर तो करनी पड़ी कार्रवाई, पाक में 12 आतंकवादी मारे गए

मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई

खुद पर हुए हमलावर तो करनी पड़ी कार्रवाई, पाक में 12 आतंकवादी मारे गए
ऑपरेशन के दौरान हथियार, गोला-बारूद और अफगान मुद्रा भी बरामद की गई

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के हमले जारी हैं, जिन्हें पूर्व में वहां की सरकार, सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां पालती-पोसती रही हैं। जब आतंकवादी उन्हें ही आंखें दिखाने लगे तो सुरक्षा बलों को कार्रवाई करनी पड़ रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत इलाके में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया।

आईएसपीआर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मंगलवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकवादी मारे गए।

बताया गया कि आतंकवादियों की गतिविधियों पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखी जा रही थी। इसके बाद भागने के लिए एक वाहन मुहैया कराकर आतंकवादियों को फुसलाया गया और उन्हें मार दिया गया। 

ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अफगान मुद्रा भी बरामद की गई। 

पाक में पिछले कुछ महीनों में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। आतंकवादी समूह मुल्कभर में बेखौफ होकर हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

चूंकि नवंबर में टीटीपी के साथ वार्ता टूट गई थी, जिसके बाद आतंकवादी समूह ने अपने हमलों को तेज कर दिया। विशेष रूप से केपी और अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है।

हाल में, पेशावर की पुलिस लाइंस में एक मस्जिद में आत्मघाती हमले के दौरान 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture