Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु में युवक ने फ्लाईओवर से फेंके 10 रुपए के नोट, बटोरने दौड़े लोग

उसने कुल तीन हजार रुपए मूल्य के 10 रुपए के नोट फेंके थे

बेंगलूरु में युवक ने फ्लाईओवर से फेंके 10 रुपए के नोट, बटोरने दौड़े लोग
इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत/भाषा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु के व्यस्त केआर मार्केट इलाके में मंगलवार को एक युवक ने फ्लाईओवर से 10 रुपए के नोट फेंकने शुरू कर दिए। इससे वहां अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा गया कि नोट फेंकने वाला युवक काला कोट पहने है। उसके गले में एक दीवार घड़ी टंगी हुई है।

इसमें देखा गया कि फ्लाईओवर पर मौजूद लोग अपने आसपास बिखरे और उड़ते नोटों को देखते हुए उन्हें बटोरने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, नोट फेंकने वाले युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि उसने कुल तीन हजार रुपए मूल्य के 10 रुपए के नोट फेंके थे।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture