Dakshin Bharat Rashtramat

इथियोपिया के बच्चे को बेंगलूरु के अस्पताल में मिला जीवनदान

बच्चे को पोस्टेरियर यूरेथ्रल वाल्व नामक दिक्कत थी

इथियोपिया के बच्चे को बेंगलूरु के अस्पताल में मिला जीवनदान
सर्जरी करीब छह घंटे तक चली

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। इथियोपिया के एक 14 वर्षीय लड़के को अवरुद्ध शारीरिक विकास और हड्डी की विकृति जैसी कई समस्याएं थीं, जिसे बेंगलूरु के एस्टर सीएमआई अस्पताल में उसके पिता ने किडनी देकर नया जीवन दिया है।

बच्चे को पोस्टेरियर यूरेथ्रल वाल्व नामक दिक्कत थी, जिससे मूत्र के प्रवाह में रुकावट हो रही थी। पिछले दो वर्षों से, वह हड्डी की विकृति और मांसपेशियों की कमजोरी के कारण न तो चल पा रहा था और न ही अपने सामान्य कामकाज कर पा रहा था।

इसके बाद मानक इंडक्शन इम्यूनोसप्रेशन प्रोटोकॉल का उपयोग करके गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया। सर्जरी करीब छह घंटे तक चली। सौभाग्य से, अब वह फिजियोथेरेपी ले रहा है और अपने दम पर खड़ा हो पा रहा है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture