नोटबंदी को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद क्या बोली भाजपा?
' यह पूरी नीति टेरर फंडिंग, फेक करेंसी और मनी लॉन्ड्रिंग आदि को रोकने के लिए की गई थी'
प्रसाद ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था भी साफ-सुथरी हुई
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय का आज बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला आया है। साल 2016 में मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले, जिसमें 500 और 1,000 रु. के नोटों को जो डिमोनेटाइज किया था, उसकी वैधानिकता को चुनौती देने वाली सारी याचिकाओं को न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह पूरी नीति टेरर फंडिंग, फेक करेंसी और मनी लॉन्ड्रिंग आदि को रोकने के लिए की गई थी। आतंकवाद की रीढ़ को तोड़ने में नोटबंदी ने महत्वपूर्ण काम किया। यह फैसला देशहित में किया गया था और आज न्यायालय ने इस निर्णय को सही पाया है, जबकि कांग्रेस ने इसे लेकर काफी हंगामा किया था।प्रसाद ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था भी साफ-सुथरी हुई। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी ने नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलाया था, तो क्या अब वे अदालत के फैसले के बाद देश से माफी मांगेंगे।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने केंद्र सरकार के साल 2016 में 500 और 1,000 रुपए की शृंखला वाले नोटों को बंद करने के फैसले को सोमवार को 4:1 के बहुमत के साथ सही ठहराया। पीठ ने बहुमत से लिए गए फैसले में कहा कि नोटबंदी की निर्णय प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं थी।