Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु: फिर बढ़ने लगी सैनिटाइजर और मास्क की मांग

पिछले पांच दिनों से एन95 मास्क की भी मांग है

बेंगलूरु: फिर बढ़ने लगी सैनिटाइजर और मास्क की मांग
अब इसमें भारी उछाल आया है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बंद स्थानों में मास्क लगाने और सुरक्षा उपायों को लेकर सरकारी सलाह के बाद एक बार फिर से सैनिटाइज़र और मास्क की मांग बढ़ गई है।

फार्मासिस्टों ने कहा कि पिछले दो से तीन दिनों में मास्क की मांग बढ़ने लगी है। मांग कुछ महीनों से गिर रही थी। उनमें से कई इसे नहीं बेच रहे थे। लेकिन अब इसमें भारी उछाल आया है।

महीनों तक दुकानों में अतिरिक्त स्टॉक जमा होने के कारण कीमतें स्थिर रहीं। होस्केरेहल्ली के पास मेडिकल की दुकान चलाने वाले शख्स ने कहा कि डिस्पोजेबल मास्क बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे हैं। कुछ ही कम संख्या में एन 95 मास्क खरीदते हैं।

उत्तर बेंगलूरु के होरामवु में दवा विक्रेता ने खुलासा किया कि पिछले पांच दिनों से एन95 मास्क की भी मांग है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture