Dakshin Bharat Rashtramat

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की वेबसाइट लॉन्च

ईशा अंबानी ने कला के लिए मां के समर्पण को किया सलाम

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की वेबसाइट लॉन्च
नीता अंबानी ने वीडियो में कहा कि ‘आज मैं जो कुछ हूं, नृत्य की वजह से ही हूं'

मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को सेंटर की वेबसाइट को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। यह सेंटर अगले साल 31 मार्च तक आकार ले लेगा और दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।  

वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जारी वीडियो में ईशा अंबानी ने कला के लिए अपनी मां नीता अंबानी के समर्पण को सलाम किया। उन्होंने बताया कि पिछले 50 वर्षों से नीता अंबानी रोज नृत्य की साधना कर रही हैं। कारोबारी महिला, खेलप्रेमी, नेतृत्वकर्ता और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले मां भरतनाट्यम डांसर हैं।

नीता अंबानी ने वीडियो में कहा कि ‘आज मैं जो कुछ हूं, नृत्य की वजह से ही हूं। भारत में मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकारी आदि की परंपरा रही है। मेरा सपना है कि भारतीय कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे। मेरे बचपन के सपने को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा किया है। मुझे उम्मीद है कि यहां आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे।'

बता दें कि एनएमएसीसी में तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए जाएंगे। इन सब में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। ‘द ग्रैंड थिएटर’ में दो हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्गफीट में फैला चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च किया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture