मेंगलूरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामला जल्द एनआईए को सौंपा जाएगा

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने घटनास्थल का दौरा किया

विस्फोट के पहले दिन से एनआईए और केंद्रीय एजेंसियां जांच का हिस्सा हैं

मेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने बुधवार को यहां कहा कि मेंगलूरु के एक ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट के मामले की तफ्तीश को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा जाएगा।

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सूद के साथ शहर के बाहरी हिस्से में घटनास्थल का दौरा किया। वे उस अस्पताल भी गए, जहां ऑटो चालक पुरुषोत्तम पुजारी का इलाज किया जा रहा है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए, ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक ने तमिलनाडु में कोयम्बटूर और कन्याकुमारी समेत विभिन्न स्थानों का दौरा किया था और मामले की जांच जारी है। तहकीकात के तहत पुलिस की कई टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर भेजी गई हैं।

मंत्री के साथ मौजूद सूद ने कहा कि विस्फोट के पहले दिन से एनआईए और केंद्रीय एजेंसियां जांच का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मामले को आधिकारिक तौर पर जल्द ही एनआईए के सुपुर्द किया जाएगा।

About The Author: News Desk