खुद के पाले आतंकवादी हो रहे पाक पर हावी, धड़ाधड़ कर रहे फौजियों का खात्मा

फौज की मीडिया विंग की प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की गई है

यहां आतंकवादियों के साथ आए दिन मुठभेड़ हो रही हैं

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। आतंकवादी संगठनों का निर्माण और उनका पालन-पोषण करने वाली पाकिस्तानी फौज पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। दक्षिण वजीरिस्तान के सरोघा इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में उसका एक जवान ढेर हो गया है।

फौज की मीडिया विंग की प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की गई है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी फौज के जवानों और आतंकवादियों के बीच 22 नवंबर को मुठभेड़ हुई थी।

इस दौरान एक फौजी मारा गया। वह हवलदार रैंक का था। यहां आतंकवादियों के साथ आए दिन मुठभेड़ हो रही हैं, जिन्हें कभी पाकिस्तानी फौज ने ही तैयार किया था। इस महीने की शुरुआत में खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले के हिलाल खेल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान मारे गए थे।

आठ नवंबर को, आईएसपीआर ने कहा कि खैबर कबायली जिले के शाकस क्षेत्र में खुफिया ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक फौजी ढेर हो गया था। 

About The Author: News Desk