तमिलनाडु सरकार ने पोंगल के लिए नई धोती और साड़ी के डिज़ाइन पेश किए

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों आई पेरियासामी, गांधी, सक्करापानी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

बैठक के बाद 15 नए डिजाइन की साड़ियां और 5 नए डिजाइन की धोती पेश करने का फैसला किया गया

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार पोंगल के दौरान बांटी जाने वाली धोती और साड़ियों के नए डिजाइन पेश किए हैं। राज्य सरकार 1983 से हर साल त्योहार के दौरान राशन कार्ड के लिए धोती और साड़ी देती है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस संबंध में मंत्रियों आई पेरियासामी, गांधी, सक्करापानी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के बाद 15 नए डिजाइन की साड़ियां और 5 नए डिजाइन की धोती पेश करने का फैसला किया गया। सरकार 10 साल में पहली बार नए डिजाइन पेश कर रही है।

About The Author: News Desk