Dakshin Bharat Rashtramat

टोक्यो ओलंपिक में कमाल करेगी बैडमिंटन टीम? कोच पुलेला गोपीचंद ने दिया यह जवाब

टोक्यो ओलंपिक में कमाल करेगी बैडमिंटन टीम? कोच पुलेला गोपीचंद ने दिया यह जवाब

बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद

नई दिल्ली/भाषा। पीवी सिंधू समेत शीर्ष भारतीय सितारे भले ही फार्म में नहीं हों लेकिन देश के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को उम्मीद है कि टोक्यो में उनकी टीम ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

गोपीचंद ने कहा, पिछले कुछ ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बार हमारी टीम में एक विश्व चैम्पियन (सिंधू) है। उम्मीद है कि अच्छी तैयारी के साथ हम अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।

महिला एकल विश्व चैम्पियन सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब जीता था। भारत के लिए ओलंपिक में साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य और सिंधू ने 2016 रियो खेलों में रजत पदक जीता था।

गोपीचंद ने ‘खेलो इंडिया’ युवा खेलों की सराहना करते हुए कहा, इस तरह के खेलों से युवाओं को अच्छा मंच मिलता है। मैं इससे बहुत खुश हूं। इससे खेलों के लिए सकारात्मक तस्वीर बनती है। इसका अनुभव खिलाड़ियों के काफी काम आएगा। खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा सत्र 10 से 22 जनवरी तक गुवाहाटी में खेला जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture