Dakshin Bharat Rashtramat

टोक्यो ओलंपिक: निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने का रिकॉर्ड बनाएगा भारत!

टोक्यो ओलंपिक: निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने का रिकॉर्ड बनाएगा भारत!

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और उम्मीद जताई कि अगले साल टोक्यो ओलंपिक में यह फॉर्म बरकरार रहेगा।

भारतीय निशानेबाजी टीम ने रियो दि जिनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप में पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते हैं। रिजिजू ने टीम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, हमारी निशानेबाजी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और मैं पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, हम टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। हम नौ कोटा स्थान हासिल कर चुके हैं और मुझे बताया गया है कि 12 कोटा स्थानों की संभावना है।

उन्होंने कहा, अब हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह ओलंपिक में भी नजर आएगा। हमें ओलंपिक में भी अच्छे पदक जीतने हैं। हमें निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं।

खेल मंत्रालय ने हाल में ब्रिटेन के खेल मंत्री को पत्र लिखकर बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को फिर शामिल करने की अपील की।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture