Dakshin Bharat Rashtramat

पूर्व क्रिकेटर चंद्रशेखर ने आत्महत्या की

पूर्व क्रिकेटर चंद्रशेखर ने आत्महत्या की

वीबी चंद्रशेखर

चेन्नई/भाषा। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर ने कर्ज के कारण तनाव के चलते आत्महत्या की। गुरुवार को शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, चंद्रशेखर ने कर्ज के कारण गुरुवार को यहां अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे इस कर्जे के कारण काफी तनाव में थे।

चंद्रशेखर की तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक टीम ‘वीबी कांची वीरन्स’ थी, जिसका चौथा चरण गुरुवार को समाप्त हुआ। तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाए थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 81 मैचों में 4,999 रन बनाए। इसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

भारतीय क्रिकेट जगत ने उनके निधन पर हैरानी व्यक्त की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्रद्धांजलि दी, ‘बीसीसीआई को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर अब दुनिया में नहीं हैं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture