Dakshin Bharat Rashtramat

अब्बास और आसिफ ने ऑस्ट्रेलिया को झकझोरा

अब्बास और आसिफ ने ऑस्ट्रेलिया को झकझोरा

अबुधाबी/एएफपीपाकिस्तान के उदीयमान तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और स्पिनर बिलाल आसिफ ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां करारे झटके देकर दूसरे दिन लंच तक उसका स्कोर सात विकेट पर ९१ रन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के २८२ रन के जवाब में सुबह अपनी पहली पारी दो विकेट पर २० रन से आगे ब़ढाई लेकिन अब्बास ने शॉन मार्श (तीन) और ट्रेविस हेड (१४) को जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। आसिफ ने इसके बाद आरोन फिंच (३९) को फखर जमां के हाथों कैच कराया और लंच से पहले आखिरी ओवर में कप्तान टिम पेन (तीन) को पगबाधा आउट किया। इस बीच लेग स्पिनर यासिर शाह ने मिशेल मार्श (१३) को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया अब भी पाकिस्तान से १९१ रन पीछे है। लंच के समय मार्नस लाहबूशेन दस रन पर खेल रहे थे। दो टेस्ट मैचों का दुबई में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture