Dakshin Bharat Rashtramat

पाकिस्तान ने 373 रन से दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान ने 373 रन से दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

अबुधाबी/वार्ताते़ज गेंदबा़ज मोहम्मद अब्बास (६२ रन पर ५ विकेट) के एक और घातक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन शुक्रवार को ३७३ रन से हराकर अपने टेस्ट इतिहास की सबसे ब़डी जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरी़ज १-० से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट ब़डी मुश्किल से ड्रॉ कराया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में लक्ष्य इतना ब़डा था कि कंगारू उसके जवाब में दम तो़ड गए। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने ५३८ रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ४९.४ ओवर में मात्र १६४ रन पर लु़ढक गई। पहली पारी में ३३ रन पर ५ विकेट लेने वाले २८ वर्षीय अब्बास ने दूसरी पारी में भी यही सिलसिला जारी रखा और ६२ रन पर ५ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त कर दिया। अब्बास के करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने एक टेस्ट में १० विकेट हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। पाकिस्तान ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर २०१४ में अबुधाबी में ३५६ रन की पिछली सबसे ब़डी जीत के रिकार्ड को पीछे छो़ड दिया। टेस्ट इतिहास में रनों के लिहा़ज से यह १७वीं सबसे ब़डी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने चौैथे दिन एक विकेट पर ४७ रन से आगे खेलना शुरू किया। आरोन फिंच ने २४ और ट्रेविस हैड ने १७ रन से पारी आगे ब़ढाई। हैड ३६ रन बनाने के बाद टीम के ७१ के स्कोर पर आउट हुए। अब्बास ने हैड का विकेट लिया। इस साझेदारी के टूटते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी ल़डख़डा गई और उसने ७८ रन तक ५ विकेट गंवा दिए। अब्बास ने फिर मिशेल मार्श, आरोन फिंच और टिम पेन के विकेट लिए। फिंच ने ६१ गेंदों में ३१ रन बनाए। मार्नस लाबुचांगे ने ४३ रन बनाए और मिशेल स्टार्क (२८) के साथ छठे विकेट के लिए ६७ रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर यासिर शाह ने स्टार्क को पगबाधा कर इस साझेदारी को तो़डा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture