Dakshin Bharat Rashtramat

दीपा कर्माकर का लक्ष्य,एशियाई खेलों में वापसी करना

दीपा कर्माकर का लक्ष्य,एशियाई खेलों में वापसी करना

नई दिल्ली। स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर घुटने की चोट के कारण अप्रैल में होने वाले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाएगी लेकिन उन्होंने इसी साल इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में पूरे दमखम के साथ वापसी करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।दीपा ने सोमवार को यहां कहा, मुझे निराशा है कि मैं राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी क्योंकि वहां मुझे पदक जीतने की पूरी उम्मीद थी। मैंने अब एशियाई खेलों में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है और उसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।रियो ओलंपिक में महिलाओं की वॉल्ट में चौथे स्थान पर रहकर भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाली दीपा घुटने की चोट के कारण इन खेलों के बाद किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाई थी। पिछले साल अप्रैल में उनकी एंटीरियर क्रूसेट लिंगामेंट (एसीएल) ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद लंबे समय तक उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना प़डा।दीपा ने कहा, मेरा रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा लेकिन अब मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं हर दिन दो सत्र में अभ्यास कर रही हूं और मुझे एशियाई खेलों तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।एशियाई खेल इंडानेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में १८ अगस्त से दो सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।दीपा ने मेलबर्न में जिम्नास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाली अरूणा बी रेड्डी की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में जिम्नास्ट पदक जीतने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा, हम लंबे समय से एक साथ में अभ्यास करते रहे हैं। हम बहुत बार एक ही कमरे में साथ में रहे। उसका भी सपना था कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते। मैं वास्तव में उसके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि वह लंबे समय से क़डी मेहनत कर रही थी। उम्मीद है कि वह आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय जिम्नास्ट से उम्मीद के सवाल पर दीपा ने कहा, हमारी टीम अच्छी है और सभी खिला़डी पदक जीतने में सक्षम हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे जिम्नास्ट अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture