Dakshin Bharat Rashtramat

शमी के आईपीएल में खेलने पर संकट

शमी के आईपीएल में खेलने पर संकट

नई दिल्ली। बलात्कार, उत्पी़डन, विभिन्न महिलाओं के साथ संबंध जैसे संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारतीय ते़ज गेंदबा़ज मोहम्मद शमी का इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी २० टूर्नामेंट में खेलना भी अधर में लटक गया है और उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स फिलहाल उनकी उपलब्धता को लेकर भारतीय बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है।२७ वर्षीय गेंदबा़ज की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर संगीन आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ कोलकाता के स्थानीय पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर भी दर्ज कराई है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शमी पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है जिसमें कुछ धाराएं गैर जमानती भी हैं। ऐसे में अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता भी अधर में लटकी है। वहीं उनके भारतीय क्रिकेट टीम में कैरियर पर भी सवाल ख़डे हो गए हैं और बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने अनुबंधित खिलाि़डयों की सूची में भी शमी को शामिल नहीं किया है। शमी ने हालांकि ट्विटर पर अपने ऊपर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों से इन्कार किया है लेकिन मामले में पुलिस की जांच शुरू होने के बाद सात अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए भी उनकी तैयारियों को झटका लगा है। इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने कहा, हम शमी को लेकर बीसीसीआई से निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। दुआ ने कहा, हमने बीसीसीआई से संपर्क किया है। फ्रेंचाइजी का खिला़डी और बीसीसीआई के साथ त्रिकोणीय अनुबंध होता है और इस मामले में शमी को लेकर बोर्ड अपनी आंतरिक समीक्षा कर रही है और इसके बाद वह हमें आगे की जानकारी देंगे। हम बोर्ड के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।वहीं बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनेाद राय ने इस मामले पर कहा, इस मामले में स्थिति अलग है क्योंकि किसी अन्य के मामले में इसे निजी मसला कहा जा सकता है लेकिन वह एक खिला़डी हैं और उनकी स्थिति में बोर्ड पर सवाल उठ सकते हैं। शमी ने वर्ष २०१३ में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण किया था और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत की ओर से ५० वनडे और ३० टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा वह सात टी २० अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेल चुके हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture