Dakshin Bharat Rashtramat

आरसीबी की कोचिंग टीम से जुड़े कर्स्टन और नेहरा

आरसीबी की कोचिंग टीम से जुड़े कर्स्टन और नेहरा

बेंगलूरु। पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन और हाल में संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग के ११वें टूर्नामेंट के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु का क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है। लीग के दौरान कर्स्टन और नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे। कर्स्टन ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। आईपीएल टीम के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले २०१५ में वह दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं। आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा है जो २०१४ से टीम के साथ हैं। आईपीएल नीलामी २७ और २८ जनवरी को होनी है और ऐसे में ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है। वुडहिल को बल्लेबाजी प्रतिभा विकास, विश्लेषण और क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है। इसके अलावा वह आफ सत्र के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिभा तलाशने वाली टीम के प्रमुख होंगे। पहले गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके मैकडोनाल्ड अब गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण प्रमुख होंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture