पांचवें टेस्ट के लिए स्टार्क की वापसी, स्मिथ भी फिट
पांचवें टेस्ट के लिए स्टार्क की वापसी, स्मिथ भी फिट
सिडनी। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरु होने वाले पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ भी अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टार्क ने एशेज टेस्ट के पहले तीन मैचों में १९ विकेट हासिल किए थे लेकिन ए़डी की चोट के कारण वह चौथे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। स्टार्क ने अब नेट पर अभ्यास करके अपनी फिटनेस के संकेत दे दिए हैं और वह आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टार्क को तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क के रूप में एकमात्र बदलाव किया गया है।कप्तान स्मिथ ने मैच की पूर्वसंध्या पर यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, स्टार्क ने आज सुबह काफी अच्छा अभ्यास किया है और उन्होंने कहा है कि वह पांचवें टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।पांच मैचों की एशेज सीरीज के चार मैचों में १५१ के औसत से अब तक सर्वाधिक ६०४ रन बना चुके कप्तान स्मिथ मंगलवार को अभ्यास से दूर रहे थे और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे वह अंतिम टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं। स्मिथ ने कहा, मैंने आज बल्लेबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया है और एक शानदार कैच भी पक़डा। मैं कल के लिए पूरी तरह से फिट हूं। एससीजी मेरा घरेलू मैदान है और मैं यहां खेलना पसंद करूंगा। मैंने अब तक कुछ स्कोर किए हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं यहां भी रन बनाऊंगा।मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में ३-० की अपराजेय ब़ढत बनाए हुई है। मेलबोर्न में हुए सीरीज का चौथा मैच ड्रा रहा था।