Dakshin Bharat Rashtramat

30 को वापसी करेंगी साइना नेहवाल

30 को वापसी करेंगी साइना नेहवाल

गुवाहाटी। चोट के कारण अपनी टीम अवध वॉरियर्स के तीसरी वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग में चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेल पायीं स्टार खिला़डी साइना नेहवाल ३० दिसंबर को टीम के दूसरे मुकाबले में वापसी कर सकती हैं। साइना ने शनिवार को बेंच से अपनी टीम को गत चैंपियन चेन्नई को हराते हुए देखा। साइना की चोट के कारण दर्शकों को साइना और पी वी सिंधू के बीच बहु प्रतीक्षित मुकाबला देखने को नहीं मिल पाया। हालांकि सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों टीमों के भि़डने की स्थिति में दर्शकों की यह मुराद पूरी हो सकती है। साइना ने इस साल सिंधू को नागपुर में हराकर राष्ट्रीय खिताब जीता था। अवध वॉरियर्स के कोच अनूप श्रीधर को उम्मीद है कि उनकी यह स्टार खिला़डी दिल्ली के सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाने वाले दूसरे मैच में नार्थ ईस्ट वॉरियर्स के खिलाफ ३० दिसंबर को वापसी करेंगी। श्रीधर के साथ सियादात उल्लाह वॉरियर्स की कोचिंग टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ’’’’साइना छोटी सी टखने की चोट से उबर रही हैं, जो उन्हें पिछले कुछ दिनों में लगी है। वह अच्छी तरह इस चोट से उबररही हैं और उम्मीद है कि वह अगले मैच में वापसी करेंगी।’’’’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture