Dakshin Bharat Rashtramat

तीसरे टेस्ट से पहले अश्विन ने जंगल सफारी का आनंद उठाया

तीसरे टेस्ट से पहले अश्विन ने जंगल सफारी का आनंद उठाया

सिवनी। श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने मित्रों के साथ पेंच नेशनल पार्क में जंगल की सैर करके इसका जश्न मनाया।भारत ने नागपुर में पारी और २३९ रन से जीत दर्ज करके तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में १-० से ब़ढत बनाई। इसके बाद अश्विन तमिलनाडु के अपने साथी विजय शंकर और दो अन्य मित्रों के साथ मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क पहुंचे और उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। पेंच के सहायक वनसंरक्षक आशीष बंसो़ड ने बताया कि अश्विन ने आल राउण्डर विजय शंकर व अन्य दो साथियों के साथ मंगलवार को पेंच में जंगल की सफारी का मजा लिया। जंगल में भ्रमण के दौरान खिलाि़डयों ने अलीकट्टा क्षेत्र में बाघ के दीदार भी किए। निजी दौरे पर जंगल का भ्रमण करने पहुंचे क्रिकेट सितारों को अपने बीच देखकर पर्यटक भी खासे उत्साहित दिखाई दिए। बंसो़ड ने बताया कि भ्रमण के बाद अश्विन समेत अन्य सदस्यों ने पेंच के जंगल और यहां की नैसर्गिंक सौंदर्यता की तारीफ की। अश्विन ने बताया कि वह वन्य जीव प्रेमी है और वह जंगल एवं वन्यजीवों के प्रति काफी संवेदनशील है। वक्त मिलने पर उन्हें जंगल की सैर करना पसंद आता है। सफारी के बाद कल ही देर शाम क्रिकेटर वापस लौट गए।भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच दो दिसंबर से नई दिल्ली में शुरू होगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture