Dakshin Bharat Rashtramat

कोहली शीर्ष पर कायम,

कोहली शीर्ष पर कायम,

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी२० बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।कोहली दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से ३९ अंक की ब़ढत बनाए हैं जबकि वेस्टइंडीज के इविन लुई ने एक पायदान के फायदे के बाद करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया।लाहौर में हाल में इंडिपिडेंस कप सीरीज में विश्व एकादश पर २-१ की जीत में प्लेयर आफ द सीरीज प्रदर्शन से पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम २१ पायदान की उछाल से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंचे।गेंदबाजों की सूची में बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को पछा़डकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें पाकिस्तान के इमाद वसीम शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन १०वें स्थान पर बरकरार हैं। वेस्टइंडीज ने बीती रात चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड पर २१ रन की जीत के बाद भारत टीम रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम है। वेस्टइंडीज की टीम बीती रात मैच से पहले ११७ अंक से चौथे स्थान पर थी लेकिन अब उसके १२० अंक हो गए हैं जिससे वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने चार अंक गंवा दिये जिससे वह ११९ अंक से दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई।बुमराह टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture